एनजेपीसी के सहयोग से नगर परिषद द्वारा रामपुर चौधरी अड्डा में बनाया सुलभ शौचालय जनता को किया समर्पित 

क्षेत्र के लोगों को मिली राहत,34 लाख रुपए की लागत से बना आधुनिक सुलभ शौचालय 

रामपुर बुशहर,10 जून

नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना 15 सो मेगावाट के सौजन्य से नगर परिषद रामपुर के वार्ड नंम्बर 3 के चौधरी अड्डा में नवनिर्मित सुलभ शौचालय जनता के लिए सोमवार को समर्पित कर दिया गया है। इसका उदघाटन  नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर  नगर परिषद के पार्षद , अधिकारी व सुलभ शौचालय प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण को भी निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वे व्यस्तता के चलने नहीं पहुंच पाए।

इस शौचालय का निर्माण नगर परिषद रामपुर द्वारा नाथपा झाकड़ी परियोजना व एनएच के सहयोग से किया गया। चौधरी अड्डे में लोकल बस स्टैंड होने के कारण यहां आए दिन हजारों की संख्या में लोग बसों में चढ़ते और उतरते हैं और उन्हें शौच जाने के लिए कई प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा था। जिस कारण इस स्थान शौचालय की जरूरत महसूस की गई। जिसके बाद नगर परिषद वार्ड 3 की पार्षद व निवर्तमान अध्यक्ष प्रीति कश्यप और अधिकारियों ने प्रयास शुरू किए तो इसके निर्माण का रास्ता साफ हुआ और इसके एनएच ने जमीन दी, जबकि परियोजना की ओर से करीब 34 लाख के बजट का प्रावधान किया। निर्वतमान अध्यक्ष व पार्षद वार्ड नंम्बर तीन प्रीति कश्यप ने दोनों विभागों का इसके लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि शौचालय की देख सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा की जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक बृज राज उपाध्याय नप के पार्षद विशेषर लाल, अश्वनी नेगी, प्रदीप, गोविंद राम, गिरीश गौतम सहित कार्यकारी अधिकारी डॉ वरुण शर्मा, एसडीओ अनिल गौतम, जेई राजेश शर्मा, सुलभ इंटरनेशनल के प्रबंधक उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *