गुणवत्ता के आधार पर तैयार किए गए हैं बागवानों के लिए यह पौध, उपनिदेशक शिमला डॉक्टर कर्म सिंह वर्मा

गुणवत्ता के आधार पर तैयार किए गए हैं बागवानों के लिए यह पौध, उपनिदेशक शिमला डॉक्टर कर्म सिंह वर्मा

विभिन्न ब्लॉकों में 30 दिसंबर को बागवानों के लिए किए जाएंगे वितरित

रामपुर बुशहर, 29 दिसंबर

रामपुर उपमंडल के दत्तनगर उद्यान विभाग द्वारा आज विभिन्न ब्लॉकों को सेब की नई किस्म के पौधे वितरित किए गए इस दौरान यहां पर शिमला जिला के विभिन्न ब्लॉकों से उद्यान विभाग के अधिकारी पहुंचे थे जिन्होंने दत्तनगर से अपने-अपने ब्लॉकों के लिए सेब की उन्नत किस्म के पौधे ले गए और अब बागवानों को अपने-अपने ब्लॉकों में वितरित किए जाएंगे! 

  डाक्टर कर्म सिंह वर्मा उपनिदेशक उद्यान विभाग जिला शिमला ने जानकारी देते हुए बताया प्रदर्शनी एवं संतति पौध शाला दतनगर रामपुर में पूरे हिमाचल प्रदेश के सरकारी नर्सरीयों में तैयार सेब व अन्य फल पौधों को खंड स्तर पर बागवानों को आबंटन करने के लिए भेजा गया  है ! 

जिला शिमला के 14 विकास खंड में 30 दिसंबर से बागवानों को यह पौधे दिए जायेगे! न्यूनतम फल पौधों की किसमें 

 सभी बागवानों को पहले जिन बागवानों ने मांग की है उनको उपलब्ध करवाएगा जाएंगे! उसके बाद पहले आओ पहले पाओ आधार पर दिए जायेगें! 

पौधों का वितरण खंड स्तर पर होगा बागवान अपने नजदीक उद्यान प्रसार अधिकारी ,उद्यान विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उद्यान से संपर्क कर सकते हैं! 

विदेश से आयात न्यूनतम किस्मों एवं स्वम फल    संतति केंद्रों   में तैयार किए गए सेब के पौधों को   खंड स्तर पर पहुंचा कर  वितरित किए जायेगे पौधे विभाग के पास काफी मात्रा में है ! इससे पहले पौधे  एक या दो दिन में ही सारे बिक जाया करते थे। पर इस बार अधिक पौध होने पर बागवान आसानी से फल पौध खरीद कर सकते हैं 

 सेब फल की नई किस्मों  मैं   फल गुणवत्ता एवं अच्छे आकार मे बनते हैं न्यूनतम किस्मों जिसके परिणाम बागवानों को अच्छे आ रहे है ! नई किस्मों की ज्यादा मांग बागवान कर रहे हैं! 

इस बार बागवानी विभाग में जिला शिमला के बागवानों के लिए  सेब की किसमें विभिन्न रूट स्टोक  जेसे जेनेवा- 11,16 ,41,935, बड- 9,10,118 एमला 9, 26,111 ,पाजाम -2 ,एम -9 T337 पर उपलब्ध रहेगी ! 

 रेड केप वैलटॉयड किन्ग रोट , सुपर चीफ , स्कारलेट स्पर-2 , जेरोमाइन, चलान स्पर ,कैमरोन सिलेक्ट 

शैलेट स्पर् , रॉयल रेड हनी क्रिस्प ,क्रिमसन टोपाज

रेड केमियो, प्रीमियर हनी क्रिस्प ,कोर्टलेनड ,अरली रेड वन ,अविल अरली फ्यूजी ,ऐजटेक् फ्यूजी 

सन फ्यूजी ,डार्क वेरॉन  गाला ,गाला शिंनिगा शिंको ,गाला विनस फिंगल, गाला वाल , रेडलम गाला , गेल गाला , अलटीमा गाला ,बैजेन्ट् गाला , ग्रैंनि स्मिथ 

,जिंजर गोल्ड ,गिब्सन गोल्डन मौजूद रहेंगे! 

बागवानी विभाग  उपनिदेशक उद्यान डा कर्म  सिंह वर्मा ने कहा कि इस बार गत वर्षों की अपेक्षा सेब के पौधो की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण बागवानों की मांग ज्यादा है ! उन्होंने कहा कि सेब के पौधे लेने के इच्छुक बागबान 30 दिसंबर को  अपने नजदीकी उद्यान  विकास अधिकारी  कार्यालय से  ले सकते हैं। उन्होंने कहा सेब के रूट स्टोक का मुल्य रुपय 100 एवं  सेब पौधों का मुल्य 150 एवं 400 होगा

कुल सेब पौध एवं रूट स्टॉक 53000

नाशपाती प्लम आड़ू के 1651 पौध 

जिला शिमला के 10 सेब बहुल क्षेत्र ननखरी ,रामपुर,  नारकंडा, ठियोग, मशोबरा, कोटखाई, जुब्बल,चौपाल, रोहड़ू, चीड़गांव विकास खंड के माध्यम से वितरित किए जायेगे ! 

वहीं इस बारे में

डा संजय कुमार विषय विशेषज्ञ उद्यान रोहड़ू ने  सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप फल पौध को मिटी में ट्रेनच बना कर समय समय पर पानि दे ताकि बागवानों को अच्छे पौध सही हालत मैं मिले 

बाक्स

डा कुशाल सिंह मेहता विषय विशेषज्ञ उद्यान डोडरा क्वार् का कहना है कि विश्व बेंक पोषित परियोजना के तहत् 2016 से सेब के पौधों में अच्छे फल लगने तथा बागवानों को अच्छे रेट मिलने के कारण इस साल रूट स्टोक पर सेब किस्मों की अच्छी मांग है और बागवानों से निवेदन है कि आप सभी 30 दिसंबर को अपने नजदीकी उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय से फल पौध की खरीद करे बागवान तीन पी प्लांटिंग मेटीरियल , प्लेस, पर्सन को ध्यान मे रखते हुए अपना बगीचा लगाये   

बाक्स

डा दलीप सिंह नरगेटा विषय विशेषज्ञ उद्यान मशोबरा का कहना है कि बागवान किस्मों का चयन अपने बगीचे की धरातल से ऊंचाई अनुसार करे 

डा राजीव खगटा विषय विशेषज्ञ ठीयोग के अनुसार बागवान किस्मों एवं पौध रोपण की जानकारी के लिए अपने अधिक जानकारि के लिए नजदीकी विषय विशेषज्ञ उद्यान से संपर्क करे या कृषि विज्ञान केन्द्र के  वैज्ञानिक से सलाह ले ! 

बाक्स

डा सुनील दत विषय विशेषज्ञ कोटखाई के अनुसार  सेब के अलावा इस वर्ष नाशपाती एवं प्लम, के पौध भी वितरित किए जायेगे शिमला जिले के निचले क्षेत्र मे पिछले कई वर्षो से नाशपाती एवं प्लम  के अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं जिसके कारण इनकी मांग इस वर्ष ज्यादा है 

बाक्स

डा संतोष मेहता उद्यान विकास अधिकारी फल एवं संतति केंद्र धतनगर ने सभी अधिकारियों को जानकारी दी कि बागवानों को फल पौधों को वितरित करते हुए वैज्ञानिक पद्धति से लगाने की जानकारी भी मुहैया कराएं 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : दत्तनगर में सेब के पौधे वितरित करते हुए अधिकारी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *