एसएचओ ने कहा संपत्ति की भी की जाएगी जांच
जुब्बल, 10 अप्रैल
जुब्बल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर पुलिस को एक बढ़ी कामयाबी मिली है! जानकारी देते हुए
एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान व उनकी टीम के कड़े प्रयासों से एक ड्रग सप्लायर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है! एसएचओ चेतन चौहान ने बताया कि इस व्यक्ति को काबू करने के लिए वह स्वयं पिछले 2 माह से लगातार प्रयासरत थे , आखिर उनकी मेहनत रंग लाई जिसे 8 अप्रैल को सोलन से बाबू करके गिरफ्तार किया गया है! उन्होंने बताया कि यह आरोपी चंडीगढ़ की तरफ फरार होने की फिराक में था, यह व्यक्ति जुब्बल ,रोहडू, क्षेत्र में ड्रग्स चिट्टे की सप्लाई करता था! इस व्यक्ति को इससे पहले भी जुबल पुलिस द्वारा माह अक्टूबर 2022 में 9 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था जो जमानत पर चल रहा था! इस व्यक्ति के दो अन्य साथियों रजत ऑक्टा व सुरेंद्र दोनों जुब्बल निवासी है को भी इसी मामले में जुबल पुलिस ने कुछ दिन पहले ही 13.10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है!
एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान ने बताया कि किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा और नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जिला शिमला के दिशा निर्देशों के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा कडी़ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है! जिसके लिए एक विशेष अभियान चलाया है।
चेतन चौहान ने जुब्बल उपमंडल की जनता से भी नशे की इस कुरीतियों को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है! गिरफ्तार किए गए इस मुख्य नशा के तस्कर की प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है! इसके अतिरिक्त इसके साथ अन्य कौन-कौन व्यक्ति इसमें संलिप्त है उनका भी पता लगाया जा रहा है! जिन्होंने बताया कि इस मुख्य तस्करों को पकड़ने में साइबर सेल शिमला का भी काफी सहयोग रहा है! ,जुब्बल उपमंडल क्षेत्र के लोगों ने इस मुख्य तस्कर को पकड़ने में जुब्बल पुलिस की काफी प्रशंसा की है! इस अभियान में लोगों ने पुलिस प्रशासन को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।