रामपुर बुशहर, 16 दिसंबर मीनाक्षी
बुशहर बीएड संस्थान कलना में फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिसमें तृतीय सत्र (2021-23) के प्रशिक्षु छात्रों ने प्रथम सत्र (2022-24) के छात्र एवं छात्राओं के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया! जिसमे लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेपी मेहता (कार्यालय अधीक्षक) जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राजेन्द्र नेगी ने की । दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती बन्दना से आगाज करने के बाद प्रेरणा गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। मंच का संचालन तृतीय शिवानी, नेहा लोटू व सीता ने किया। इस कार्यक्रम में कुल्लवी, किन्नौरी, राजस्थानी व झमाकडा नृत्य पेश किया गया! विशाल व रोहित ने गीत पेश किया, जबकि सूचना व सुप्रिया ने एकल नृत्य पेश किया। अन्त में प्रतिभागियों का टेलेंट राउंड हुआ जिसमें आशिमा जिंटा व पवन कुमार मिस फ्रेशर मिस्टर फ्रैशर के खिताब से नवाजे गए। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डक्टर. तिलक भारद्वाज ने बताया कि छात्रों द्वारा एक दूसरे के प्रति सम्मान हो आपसी भाईचारे की सीख देता है।
अपने बधाई सन्देश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, ई. राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष हितेन्द्र गुप्ता ने सभी सहायक आचार्य वर्ग प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मोरे पर सभी शिक्षक वर्ग व संस्थान के कर्मचारी वर्ग मौजूद थे
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रशिक्षु छात्र व अन्य!