मुख्यमंत्री ने रामपुर, के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा

लोगों की पीड़ा जानी, क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1-1 लाख राहत राशि देने के निर्देश

रामपुर बुशहर, 9 अगस्त मीनाक्षी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बारिश से हुए भारी नुकसान का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने उन्हें आपदा से अवरुद्ध हुई सड़कों, बाधित पेयजलापूर्ति, मकानों को पहुंचे नुकसान के बारे में अवगत कराया। ग्राम पंचायत ननखड़ी में महिलाओं की सड़क मार्ग बहाल करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनका दुःख-दर्द समझते हैं, अवरुद्ध पड़े रास्तों को खोलने के लिए पंचायतों को भी आवश्यक धनराशि जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंचाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को थाना ननखड़ी, बड़ोग और कुंगन बाल्टी पंचायतों में बारिश से क्षतिग्रस्त 50 से अधिक मकानों के लिए प्रभावित परिवारों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ोग पंचायत के पूनन गांव और बगलती पंचायत के जवाल्डा गांव में बारिश, भूस्खलन से पूरी तरह व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए भी प्रभावितों को एक-एक लाख रुपये तुरंत देने को कहा। खोलीघाट में भी उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही एक बार फिर क्षेत्र के दौरे पर आएंगे और उनके निर्देशों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सेब क्षेत्र में पंचायतों से सड़क बहाली का काम तेज करवाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने के आदेश दिए।

स गुणा बढ़ाकर देने का निर्णय सराहनीय है।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक नंदलाल व कुलदीप सिंह राठौर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह श्याम, हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, पूर्व विधायक राकेश सिंघा, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : ननखरी क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेते हुए सीएम! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *