राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर  के छात्र सौरव ने मैकेनिक डीजल इंजन व्यवसाय में देश भर में किया तीसरा स्थान हासिल , ब्राउज़ मेडल व  प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित 

रामपुर बुशहर, 22 फरवरी योगराज भारद्वाज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर के छात्र ने मैकेनिक डीजल इंजन व्यवसाय में देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है की इस संसथान के मैकेनिक डीजल इंजन व्यवसाय के छात्र सौरव ने आल इंडियन ट्रेड टेस्ट 2022 में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए और पुरे प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए इस छात्र को हिमाचल प्रदेश तकनिकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला की ओर से ब्राउज़ मेडल 5 हजार 5 सो रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा योग्यता प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया | छात्र की इस उपलब्धि के लिए संस्थान की तरफ से विरवार को  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसके माध्यम से बोर्ड से प्राप्त हुए ब्राउज़ मेडल  प्रोत्साहन राशि तथा योग्यता प्रमाण पत्र छात्र को दिए गए। इस दौरान संस्थान की तरफ से भी समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । छात्र की इस उपलब्धि के लिए छात्र के साथ- साथ अनुदेशक मैकेनिक डीजल इंजन  बाल कृष्ण  भी बधाई के पात्र है । जिनके अच्छे प्रशिक्षण के कारण यह उपलब्धि हासिल हो पायी है। संस्थान के समूह अनुदेशक अनूप सिंह ने छात्र व अनुदेशक को इस अवसर पर शुभकामनाये दी तथा छात्र को सम्मानित किया | इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी उपसिथित रहे।  जिनमें जय पाल, देश राज, बाल कृष्ण, ज्योति बाला, चिंता मणि, मोनिका कश्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *