रामपुर बुशहर, 5 दिसंबर
भारत सरकार द्वारा पूरे भारत को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत गाँव को सड़कों से जोड़ना और उन्हें पक्का करना मुख्य है!
इसी के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र से फेज-3 के लिए 17 सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चयन हो चुका है! जिसकी लोग काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे ! इसी के साथ रामपुर से 9 सड़कें व ननखरी की 8 सड़कों का चयन किया गया है!
जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता रामपुर बुशहर रजनीश बेहल ने बताया रामपुर उपमडल से प्रधानमंत्री
ग्राम सड़क योजना फेज-3 में 17 सड़कों का चयन हो चुका है! उन्होंने बताया अब सड़कों की डीपीआर तैयार की जाएगी! रामपुर से 9 सड़के व ननखरी से 8 सड़के मौजूद है ! उन्होंने बताया डंसा नाला से पनौली, मशनु से बहालीदार, ज्यूरी निवारू रोड, बरकल से तकलेच, गानवी से फांचा, तकलेच से खनोटू, रतनपुर से शाह- बसारा से चदाली, बहाली से बालटीधार, सुंगरी से ब्रंदली सड़कों को पक्का किया जाएगा!
वहीं ननखड़ी में खड़ान से जुणी, नागाधार से बढ़ाच, राइ बहाली खुन्नी खड़ान, नालाबन से नालाबन, लींक रोड तपरोग, टूटूपानी से ननखड़ी, गाहन , लालड़ू खड़ेला मौजूद है!
अधिशासी अभियंता रजनीश ने बताया जल्द ही इन सड़कों की डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा! उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र से इन सड़कों का चयन हो चुका है! उन्होंने बताया कि
इन सड़कों का पहले रामपुर में लोक निर्माण की टीम ने सर्वे किया और इन्हें सर्वे के आधार पर चयनित किया गया ! इसी के बाद केंद्र सरकार को भेजी गई जिसके बाद इसकी स्विकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है! ग्रामीण सड़कों के नेटवर्क को मजबूती से विकसित करने व बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए यह प्रयास किए जाएंगे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : अधिशासी अभियंता रजनीश बेहल!