रामपुर बुशहर, 29 फरवरी योगराज भारद्वाज
रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन के सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं I इसी कड़ी मे वीरवार को रामपुर एचपीएस में परियोजना प्रभावित पंचायतों के अलावा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बाहर की गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को ई० विकास मारवाह परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बाहर की गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों (बीपीएल) की 9 महिलाओं (जिनका प्रसव महात्मा गाँधी मेडिकल सर्विसे सेंटर, खनेरी, रामपुर में हुआ है) एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव उपरांत 2 हजार की राशि की पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक स्वास्थ्य अनुरक्षण के रूप में सम्मेलन कक्ष, बायल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया I
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशेक गीता कपूर तथा निदेशेक मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है I इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I