रामपुर एचपीएस में कार्यरत कर्मचारियों हेतु कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 से संबंधित किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने दी विभिन्न जानकारियां

रामपुर बुशहर, 22 नवम्बर

 बायल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में  रामपुर एचपीएस में कार्यरत कर्मचारियों हेतु कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना चिकित्सालय प्रमुख, विवेक आनंद सुरीन द्वारा की गई। इस जागरुकता कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में  चन्द्रशेखर कायथ डीएसपी रामपुर बुशहर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। परियोजना चिकित्सालय प्रमुख  विवेक आनंद सुरीन द्वारा  चन्द्रशेखर कायथ को पारंपरिक हिमाचली टोपी एवं मफलर पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अनय अधिकारी व कर्मचारी तथा ईका मजदूर भी उपस्थित रहे।

जागरूकता कार्यक्रम में  चन्द्रशेखर कायथ द्वारा कार्यस्थल पर होने वाले लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेद एवं प्रतितोष) संबंधी अधिनियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि कार्यस्थल पर लगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 महिलाओं हेतु सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने और महिलाओं की स्थिति और अवसर की समानता के अधिकार का सम्मान करने वाले सक्षम कार्य वातावरण का निर्माण करने के लिए यह अधिनियम बनाया गया था। इस अधिनियम के तहत कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन की रोकथाम के लिए एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन भी अनिवार्य है जिसमें कार्यस्थल का प्रत्येक नियोकता लिखित में आदेश निकालकर आंतरिक शिकायत समिति का गठन करेगा। इस संबंध में रामपुर एचपीएस की आंतरिक शिकायत समिति की पीठासीन अध्यक्षा  कौशल्या नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर एचपीएस में भी व्यवस्थागत आंतरिक शिकायत समिति का गठन वर्ष 2014 में किया जा चुका है तथा प्रत्येक तिमाही आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया जाता है। तदुपरांत निगम मुख्यालय को बैठक संबंधी रिपोर्ट भेजा जाना आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त अतिथि वक्ता ने प्रतियागियों द्वारा किए गए अनेक सवालों के जवाब दिए गए तथा उनके द्वारा दी गई प्रत्येक जानकारी सभी के लिए अत्याधिक लाभकारी रहीं जागरूकता कार्यक्रम का समापन, वरि प्रबंधक, 1 मावन संसाधन व राजभाषा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान डीएसपी रामपुर व अधिकारी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *