रामपुर बुशहर, 1 दिसंबर
रामपुर में वीरबार को राष्ट्रीय राजमार्ग 05 ने सड़क किनारे सरकारी भूमि पर कुंडली मार कर बैठे दर्जनों दुकानदारों के कब्जे हटाए गए। कब्जा हटाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया। दुकाने टूटती हुई देख कर अवैध कब्जाधारी अपने आप ही दुकान का सामान इधर उधर ले जाने लगे।
जानकारी के अनुसार आज तलाई के साथ एक दर्जन के करीब डारे व पक्के मकान तोड़े गए!
वहीं जानकारी के अनुसार जो अभियान रामपुर आसपास के राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार जारी है यहां पर कई ऐसे कब्जा धारी है जो स्वयं ही कब्जा छोड़ रहे हैं इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद है यदि कोई समस्या पैदा हो तो पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए तैनात है वह इसके साथ राजस्व विभाग मौके पर ही निशानदेही कर रहा है और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम उस पर कार्रवाई अमल में ला रही है!
वहीं बता दे कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद
यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है! इसमें कब्जा धारी को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जा सकती है! कब्जा धारी को मौके पर ही कबजा छोड़ना पड़ रहा है ! इसके साथ सरकारी भूमि पर कब्जा धारी द्वारा डारा व घर बनाया है उस ढांचे को नष्ट करने में जो खर्चा लग रहा है उसकी वसूली भी विभाग द्वारा कब्जा धारी से ही की जा रही है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बैठे कब्जों को नष्ट करती हुई टीम!