शिमला, 2 फरवरी
शिमला में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बाइकर्स पर पुलिस के कानून का डंडा चल पड़ा है । शिमला पुलिस ने बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बाइकर्स के खिलाफ एक स्पेशल अभियान शुरू किया है। शिमला पुलिस
ने इस अभियान के तहत शहर के अलग-अगल स्थानों पर नाका लगाकर मॉडिफाइड साइलेंसर वाले 8 बाइकर्स के चालान करने के साथ मॉडिफाइड साइलेंसर को भी
जब्त किया है। शिमला पुलिस का कहना है कि मॉडिफाइड साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण और सडक़ उपयोगकर्ताओं के लिए असुविधा पैदा कर रहा है। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइकर्स को निर्देश भी दिए है कि यदि दोवारा फिर
से यही गतली की तो जुर्माना राशि दोगुनी हो जाएगी। बता दे कि शिमला पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शिमला शहर में बाइकर्स बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर व आसपास के क्षेत्रों में राइड
करते हैं। इन साइलेंसरों में इतनी अधिक आवाज होती है कि जब भी सडक़ से गुजरते हैं तो ध्वनि प्रदूषण होता है। वहीं, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा। उधर इस मामले में एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि ये कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी