नई दिल्ली, 3 मार्च मीनाक्षी
इन दिनों जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग समारोह चल रहा है। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी की घड़ी देख रहे हैं। वीडियो को देखने लग रहा है कि वह अनंत की घड़ी देखकर काफी ज्यादा इंप्रेस हैं। सिर्फ जुकरबर्ग ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी बड़े गौर से इस घड़ी को देख रही थीं। बता दें कि जामनगर में चल रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश और दुनिया के तमाम दिग्गज शामिल हो रहे हैं
गौरतलब है कि अनंत ने इस मौके पर ऑडेमार्स पिगट रॉयल ओक की खास घड़ी पहन रखी थी। इस घड़ी की कीमत 14 करोड़ रुपए बताई गई है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब अनंत अंबानी ने इतनी कीमती घड़ी पहनी हो। इससे पहले वह अप्रैल महीने में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के पहले दिन एंट्री की थी तब भी उनकी घड़ी मीडिया की सुर्खियां बनी थी। तब अनंत अंबानी ने पैटेक फिलिप्पे की रिस्ट वॉच पहन रखी थी। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए बताई गई थी। बताया जाता है कि इस घड़ी को बनाने में 100,000 घंटे का समय लगा था।