अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रामपुर ईकाई ने की पत्रकार वार्ता

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रामपुर ईकाई ने की पत्रकार वार्ता

रामपुर बुशहर , 30 दिसंबर

जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में  शुक्रवार को रामपुर महाविद्यालय में एबीवीपी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । यह प्रेस वार्ता जिला संयोजिका अमन अदिति टैगोर, इकाई अध्यक्ष आशीष नेगी, इकाई  सचिव अंकित नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । प्रेस वार्ता में जिला संयोजिका अमन अदिति ने कहा कि राष्ट्रीय आवाहन पर विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव को मानने के लिए आने वाले दिनों में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद देश के सभी जिलों में जिला सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है। यह जिला सम्मेलन 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक विद्यार्थी परिषद सम्मेलन आयोजित करेगी। 

इन सम्मेलनों में परिषद की स्कूल की इकाई, महाविद्यालय इकाई, विश्वविद्यालय इकाई व सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों से लेकर आई. टी. आई. के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे। पत्रकार  वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेशभर में प्रत्येक जिले में बड़े जिला सम्मेलन करेगी। इन जिला सम्मेलनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने संगठनात्मक 18 जिला सम्मेलनों में 24 हजार छात्र-छात्राओं की भागीदारी के साथ यह सम्मेलन करने जा रही। इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए संगठनात्मक जिला रामपुर 6 फरवरी को जिला सम्मेलन करवाने जा रहा है । इन जिला सम्मेलनों में समापन पर शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : प्रेस वार्ता करते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *