अभिनेत्री प्रिति जिंटा पहुंची रोहड़ू माता हाटकोटी के किए दर्शन

शिमला, 8 मई

अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने पति व दो जुड़ा बच्चों के साथ, पैतृक घर की कुलदेवी हाटकोटी मंदिर में पहुंची! यहाँ पर पति व बच्चों समेत प्रिति जिंटा ने माता के दर्शन किए और पुजा अर्चना की! इस दौरान उनकी माता व अन्य रिशतेदार भी मौजूद रहे!

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिति जिंटा द्वारा पहली बार अपने दोनों बच्चों को माता के मंदिर में लाया जहाँ पर उनका मुंडन करवाया गया! यह रसम पारम्परिक है! जिसे आज भी क्षेत्र के लोग मानते आ रहे हैं! इसी को लेकर प्रिति जिंटा भी यहाँ पर पहुंची और अपनी कुलदेवी के पास बच्चों के बाल कटवाने की रसम की!
वहीं इस दौरान प्रिति जिंटा की जानकारी लोगों को मिली तो काफी तादाद में प्रशंसक उनसे मिलने के लिए यहाँ पर पहुंच
लगे और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई!

उसी के उपरांत प्रिति जिंटा अपने परिवार सहित वापस लौट गई!

बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का पैतृक गांव रोहड़ू तहसील में मौजूद है! माता हाटकोटी का मंदिर भी यहीं पर मौजूद है, जिसके दर्शन के लिए प्रीति जिंटा पहुंची! वही अभिनेत्री काफी लंबे समय के बाद यहां पर पहुंचे माता के प्रति आज भी उनमें काफी आस्था है!

वहीं बता दे कि हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में माता हाटकोटी का मंदिर स्थित है! यहाँ मंदिर प्राचीन व एतिहासिक है
यह मंदिर जुब्बल व रोहड़ू मध्य हाटकोटी में स्थित है! यह मंदिर पांडवों के समय का बना है!
यहाँ पर माता के दर्शन के लिए हिमाचल से ही नहीं बाहरी राज्यों से भी लोग यहाँ पर पहुंचते है! इसका अंदाजा आप यही से लगा सकते हैं कि जब भी इस क्षेत्र व हिमाचल के नेता गणों द्वारा कोई विशेष कार्य व जन सभाओं का आयोजन करना हो तो पहले माता के दर्शन करते हैं उसी के पश्चात आगले कार्य करते हैं!

मान्यता है कि देवी के दरबार में पहुंचने वाले श्रधालु जो भी मनोकामना देवी से मांगते है वह मनोकामना उनकी पूर्ण हो जाती है! इसी को लेकर लोगों कि माता के प्रति आस्था बढ़ जाती है! इसी को अभिनेत्री प्रिति जिंटा भी हाटकोटी माता के मंदिर परिवार सहित पहुंची और माता के दर्शन किए और पुजा अर्चना की! इसी दौरा वह यहाँ पर आने वाले लोगों से भी मिली जिनके साथ यादगार के रूप में लोगों ने फोटो खिंचवाई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *