रामपुर बुशहर, 27 जनवरी
भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 28 जनवरी को देश भर में एक दिन में एक करोड़ खातें खोलने का महाकुम्भ मनाया जा रहा है| इस दिन देश भर में एक करोड़ खातें खोलने का लक्ष्य दिया गया है| इसी कड़ी में आज रामपुर बुशहर डाकमंडल के अधीक्षक सुधीर चन्द के मार्गदर्शन में सुरेश चन्द, डाकपाल रामपुर बुशहर मुख्यडाकघर द्वारा एमपीकेबीवाए व एसएएस एजेंट्स की मीटिंग ली गई तथा एजेंटो को अधिक से अधिक खातें खोलने हेतु प्रेरित किया गया| डाकपाल रामपुर बुशहर ने बताया कि माह जनवरी से बचत बैंक की योजनाओं में ब्याज दर में काफी बढोतरी हुई है जो की हर खाता धारक के लिए लाभकारी है| डाकपाल ने यह भी बताया कि इस महाकुम्भ के चलते रविवार को भी डाकघर में खातें खोले जायेगे|
इसके अतरिक्त दस वर्ष से कम उम्र की कन्याओं के लिए चलने वाली मह्त्वाकांशी स्कीम सुकन्या समृधि योजना को प्रमोट करने के लिए देशव्यापी मुहीम चलने वाली है| अगले माह 09-10 फरबरी को देश-प्रदेश में कन्याओं के सुकन्या समृधि योजना के तहत खातें खुलवायें जायेगें| डाकपाल रामपुर बुशहर ने यह भी बताया कि सुकन्या समृधि योजना कन्याओं के उज्वल एवं सुरक्षित भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है| विभाग के कर्मचारीयों द्वारा घर पर ही आकर फार्म एकत्रित करने तथा पासबुक भी घर घर जाकर ही सुपुर्द करने की विशेष व्यवस्था भी की गई है| डाकपाल ने यह भी कहा है कि अविभावक विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डाकघर से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष के माध्यम से भी योजना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है|
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक करते हुए पोस्ट आफिस रामपुर में!