एसएफआई रामपुर महाविद्यालय इकाई का सम्मेलन किया आयोजित 

रामपुर बुशहर, 28 नवम्बर

एसएफआई रामपुर महाविद्यालय इकाई का सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में एसएफआई की नई  कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें 23 सदस्य कमेटी का गठन किया गया तथा साथ 8सदस्य सचिवालय मंडल का चुनाव किया गया । कॉमरेड चेतन को इकाई अध्यक्ष व ललित को इकाई सचिव चुना गया । सम्मेलन का उद्धघाटन एसएफआई शिमला जिला उपाध्यक्ष नेहा ठाकुर ने किया । सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुआ जिला उपाध्यक्ष नेहा ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश के राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा का व्यापारीकरण , निजीकरण तथा सांप्रदायकरण करने का पुरजोर तरीके से प्रयास कर रही है । जिस के लिए छात्र आंदोलन को और मजबूत करने की जरूरत है तभी इस हमले से लडा जा सकता है । नई शिक्षा नीति के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्रों से शिक्षा को दूर करने का प्रयास किया गया है ।  सम्मेलन के समक्ष बात रखते हुए नवनिर्वाचित इकाई सचिव ललित ने कहा कि रामपुर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अध्यापक की कमी से हो रहे नुकसान के खिलाफ उग्र आंदोलन एसएफआई रामपुर इकाई करेगी । अध्यापको के  रिक्त पड़े पदों,  पीटीए फंड के नाम पर हो रही लाखों की लूट , शौचालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा  ईआरपी सिस्टम के विरोध में इत्यादि मांगो को लेकर आम छात्रों को लामबंद करेंगे और सरकार व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा ।

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुआ इकाई अध्यक्ष कॉमरेड चेतन ने कहा कि एसएफआई आने वाले समय में छात्रों के लिए अनेको प्रकार की गतिविधियां करेगी ।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान छात्र! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *