रामपुर बुशहर, 26 जून
मंदिर कमेटी देवी साहिबा लाटी जाहरी खड़काग के प्रतिनिधि मंडल ने एसजेवीएनएल 15 सो मेगावाट झाकड़ी के सचिवालय में परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी से मिले! इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख के माध्यम से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएनएल नन्द लाला शर्मा को भेजा। जिसमें देवी माता के मंदिर कोठी की वास्तविक स्तिथि से अवगत करवाया है | उन्होंने बताया कि देवी माता का यह मंदिर कई वर्षो पुराना है, माता के इस मंदिर में लगभग 5 पंचायतो के लोगों की आस्था जुड़ी है और कई क्षेत्रो से इस मंदिर में श्रद्धालु आते है, मानव जीवन में किसी भी तरह संकट दुःख हरणी के लिए माता को जाना जाता है। मंदिर का संचालन करने वाले यहाँ के स्थानीय लोग कई वर्षो से मंदिर की झरझर हालत वाली कोठी के पुनः निर्माण की मांग कर रहें हैं! आज तक परियोजना के किसी भी आधिकारी ने इस कार्य को अमल में नहीं किया! उन्होंने बताया कि जबकि वर्ष 2014 से आपके कार्यकाल में परियोजना के विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्रो में सभी धार्मिक स्थल ( देवी-देवता के मंदिरों) पर करोडो की राशी खर्च कर धार्मिक स्थलों को एक नया रूप दिया है, परन्तु देवी साहिबा लाटी जाहरी खड़काग के लिए इतने संघर्ष के बाद भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है!
वही प्रतिनिधिमण्डल नें1 करोड़ की राशी परियोजना के माध्यम से एक महीने के भीतर स्वीकृत करने की मांग की है!
वही उन्होंने बताया कि समाज के एक विशेष वर्ग को विकास और समानता से अछूता कर रहें है ! जबकि 15 सो मेगावाट निर्माण के लिए देवी माता की 2.5 बीघा भूमि अधिग्रहण की गयी है ! इसके बावजूद भी माता के इस मंदिर के साथ घोर भेद-भाव एवं अनदेखी की जा रही है जो बिलकुल भी संतोष जनक नहीं है । यदि देवी माता के मंदिर में कोठी के पुनः निर्माण के लिए समय रहते सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो यहाँ की जनता आने वाले समय में अधिकारियों का घेराव एवं आक्रोश प्रदर्शन भी करेगी!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसजेवीएनएल के अधिकारियों से मिलता हुआ प्रतिनिधि मंडल!