एसजेवीएन के नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का सफल समापन
रामपुर बुशहर,2 अक्टूबर मीनाक्षी
विद्युत मंत्रालय तथा एसजेवीएन कॉर्पोरेट कार्यालय शिमला के दिशा-निर्देशानुसार नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का सफल आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और जन-जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों, सफाई कर्मचारियों एवं महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी रही।
मुख्य कार्यक्रमों में स्वच्छता शपथ ग्रहण, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता, रेहड़ी मार्केट परिसर व एनएच-5 पर सफाई अभियान, तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाखड़ी की छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहे। इस दौरान छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।
नगर परिषद रामपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 110 सफाई कर्मचारियों के ब्लड टेस्ट, लिपिड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी, बी-12, कैल्शियम सहित कई जांचें की गईं और उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की गई।
“टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत भावनगर नागरिक अस्पताल में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। वहीं, “एक दिन-एक घंटा” अभियान के तहत सामूहिक सफाई में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसी कड़ी में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार किट प्रदान किए गए।
परियोजना अस्पताल झाखड़ी में परियोजना प्रमुख ई. राजीव कपूर के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों एवं स्थानीय महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बीपी, शुगर, खून व दांतों की जांच के साथ फिजियोथेरेपी सेवाएं दी गईं। इस अवसर पर महिलाओं को जूट बैग और सैनिटरी किट वितरित किए गए, ताकि प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
रेहड़ी मार्केट कॉम्पलेक्स झाखड़ी में “स्वच्छ स्ट्रीट फूड” कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य फूड वेंडरों को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के प्रति सजग करना रहा।
समापन अवसर पर परियोजना प्रमुख ई. राजीव कपूर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आउटसोर्स
समापन समारोह में नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी व अन्य।