काशापाठ तक बस न पहुंचने से ग्रामीण परेशान, जल्द बस लगाने की कि मांग

रामपुर बुशहर, 15 दिसंबर मीनाक्षी

रामपुर उपमंडल का दुर्गा पंचायत काशापाठ  के लोगों ने गांव तक बस आने की गुहार लगाई है ! उनका कहना है कि अभी तक जो सरकारी बस काशापाठ  को भेजी जा रही है वह दामिनी नामक स्थान पर पहुंच रही है ! लेकिन नवंबर में काशापाठ  तक सड़क को एसडीएम के माध्यम से पास कर दिया गया है! बीच में चुनाव आचार संहिता लगने के कारण बस को इसके बाद काशापाठ तक लगाने का आश्वासन दिया गया था! लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से यह कहा गया था कि आचार संहिता हटते ही इस बस को जल्द ही काशापाठ तक लाया जाएगा! लेकिन अब आचार संहिता समाप्त हो चुकी है और लोग बस की राह देख रहे हैं! लेकिन बस अभी तक भी यहां पर नहीं पहुंच रही है! ऐसे में ग्रामीणों को ठंड के मौसम में लगभग एक किलोमीटर पैदल चल कर बस तक पहुंचना पड़ता है!  स्थानीय निवासियों का कहना है कि

काशापाट सड़क दामडी से कांडी तक 16 नवमबर को बस के लिय पास कर दी थी जोकि लगभग एक किलोमीटर दूर है! इसमें ट्रांसपोर्ट विभाग रामपुर बुशहर ने अभी तक बस नहीं भेजी  है ! उनका कहना है कि ऐसे में  ट्रांसपोर्ट विभाग काशापाट के इलाके को अनदेखी कर रही है! ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बस को काशापाठ तक चलाया जाए ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके! 

वही ं इस बारे में आरएम रामपुर का कहना है कि इस बारें में स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है! जैसे ही स्वीकृति आती है तो बस को काशापाठ तक चलाया जाएगा! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : काशापाठ गांव! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *