किश्तवाड़ बादल फटने में शहीद हुए दो CISF जवानों के परिजनों को SBI ने दिए 1 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लाभ

नई दिल्ली, 19 नवंबर
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त 2025 को बादल फटने की दुखद घटना में सर्वोच्च बलिदान देने वाले दो CISF जवानों के परिजनों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की CAPSP योजना के तहत 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ प्रदान किया गया है। यह निर्णय CISF द्वारा SBI के साथ हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत लिया गया है।

घटना के दिन 7वीं रिज़र्व बटालियन, किश्तवाड़ में तैनात प्रधान आरक्षक/जीडी आनंद कुमार और प्रधान आरक्षक/जीडी एम.के. बिस्वाल चिसोती गांव में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर थे। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के दौरान दोनों जवानों ने बिना अपनी सुरक्षा की परवाह किए तीर्थयात्रियों को सतर्क किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना शुरू किया। उनकी सूझबूझ और बहादुरी से कई लोगों की जान बच गई। दुर्भाग्यवश, राहत कार्य के दौरान दोनों तेज बाढ़ की धारा में बह गए और शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर दो दिन बाद बरामद हुए।

सीआईएसएफ देशभर में 360 से अधिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है और अपने कर्मियों व शहीदों के परिवारों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। मौजूदा प्रावधानों के तहत बल और गृह मंत्रालय लगभग 60 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, SBI CAPSP योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ परिजनों को दिया जाता है।

सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महानिदेशक श्री प्रवीर रंजन ने शहीदों की पत्नियों—श्रीमती मधु शर्मा (पत्नी स्व. प्रधान आरक्षक आनंद कुमार) और श्रीमती सस्मिता बिस्वाल (पत्नी स्व. प्रधान आरक्षक मनोज कुमार बिस्वाल)—को CAPSP के लाभ सौंपे। इस अवसर पर SBI के वरिष्ठ अधिकारी और CISF के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

महानिदेशक ने दोनों वीर जवानों के असाधारण साहस को नमन करते हुए परिवारों को आश्वस्त किया कि CISF हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा।

SBI द्वारा MoU के तहत मिलने वाले अतिरिक्त लाभ:

प्रत्येक बालक की शिक्षा हेतु 8 लाख रुपये

प्रत्येक बालिका की शिक्षा हेतु 10 लाख रुपये

दो बालिकाओं के विवाह हेतु कुल 10 लाख रुपये (प्रति बालिका 5 लाख रुपये)

इसके अतिरिक्त, CISF मृतक कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का अवसर भी प्रदान करता है।

Sd—
कौशलेन्द्र सिंह
उप कमांडेंट, CISF
इकाई SJVN झाकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *