कुंगलबालट पंचायत में लगी आग सेब ग्रेडिंग पैकिंग की मशीन हुई जलकर रखा

रामपुर बुशहर, 15 मई

ननखरी की कुंगल बालटी पंचायत में आग लगने का मामला सामने आया है! जिसमें सेब की ग्रेडिंग पैकिंग की मशीन जल कर राख हो गई! 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग

 सत्या देवी पत्नी  नीजू राम गाव रोपनाल  कुंगल बाल्टी, तहसील ननखरी, जिला शिमला की मशीन में शट सर्किट होने के कारण रात लगभग साढे़ नो बजे आग लग गई! 

जैसे ही इसकी सुचना आसपास के लोगों को लगी उसके उपरांत उन्होंने पुलिस थाना ननखरी को सूचित किया और अगनीशमन विभाग को सूचित किया! उसके बाद लोगों ने एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मशीन पुरी तरह से जल कर राख हो गई थी! इसके अलावा मशीन के साथ अन्य सामान भी राख हुआ है! 

सुबह के समय जब राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई और आकलन करने का कार्य किया गया! 

वहीं खबर की पुष्टि करते हुए तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई थी ! और वहाँ पर लगी आग का आकलन किया जिसमें लगभग 8 लाख का नुकसान हुआ है! उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है! 

वहीं ग्राम पंचायत प्रधान निशा देवी ने पंचायत में आग लगने पर चिंता जाहिर की और प्रशासन से प्रभावित परिवार की सहयोग करने की अपिल की! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : आग लगने से मशीन हुई राख! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *