रामपुर बुशहर, 7 अगस्त
उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत वार्ड नंबर 5 खोपड़ी की जनता ने सोमवार को हो रहे नुकसान की आशंका को लेकर उप मंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा शनेरी गांव से जो पानी की नाली बनाई गई है उस नाली के पानी को शमथल के पास ढांक से खोपड़ी की तरफ को निकाला गया है। जिस में पानी का बहाव बहुत ज्यादा है।इस पानी के गिरने से ढांक में भूस्खलन और दरारें पढ़ना शुरू हो गई हैं। इस ढांक के तरफ वार्ड नंबर 5 खोपड़ी स्थित है। जिसमें हजारों की संख्या में मकान बने हुए हैं। वहीं ढांक से भूस्खलन होने से इस वार्ड के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पानी दो वर्षों से चल रहा है और यह सदाबहार बावड़ी का पानी है। जब हमें यह सूचना मिली तो उस पानी का जायजा लेने के बाद पता चला कि यह बहुत ही बड़े नुकसान को न्योता दे रहा है। उन्होंने बताया कि समय रहते इसका कोई हल नहीं निकाला गया तो यह जान-माल का नुकसान कर सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस पानी को जिस नाले में डाला गया था तो वर्तमान में भी इस पानी को उसी नाले में डाला जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग रामपुर के कार्य की घोर निंदा की है। वहीं एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने आश्वस्त किया है कि इसकी सूचना हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी रामपुर को जल्द ही दे दी जाएगी और उस जगह का जायजा लेकर इसे जल्द ही इस मुसीबत से छुटकारा दिलवाया जाएगा । इस दौरान वार्ड नंबर 5 खोपड़ी रामपुर बुशहर का महिला मंडल की महिलाएं और सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए!