गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डंसा की बेहतरीन पहल अपनी पंचायत में किया नशे पर पुर्ण प्रतिबंध

नशा निवारण कमेटी रखेगी नशेड़ियों पर नजर करेगी अपने स्तर पर पंचायत कार्यवाही 

नशा निवारण कमेटी ने किया सभी संगठनों से एक जुट होकर कार्य करने का आहवान

स्वच्छता को लेकर भी किया जागरूक

रामपुर बुशहर, 27 जनवरी मीनाक्षी

ग्राम पंचायत डंसा में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियान चलाया गया! जिसमे युवक मण्डल, महिला मण्डल, ग्राम पंचायत डंसा, सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी भाग लिया। लोगो को नशे के बढ़ते प्रकोत से नई पीढ़ी को इसके दुष्प्रभाव के बारे जागरुक करवाया गया! साथ में इसकी रोकथाम के लिए भाविष्य में हर सार्थक प्रयास करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को प्रेतित करवाया।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान डांसा देश राज डमालु ने बताया कि

 नशे का गैर कानूनी व्यापार पर लगाम लगे इसके लिए भी ग्राम पंचायत स्वयं संज्ञान लेगी , और उचित करवाई करेगी। ग्राम पंचायत मे सम्पूर्ण नशा बंद करने का आह्वान किया। इस अभियान में नशा निवारण कमेटी अध्यक्ष  गुलजारी लाल डमालु,  एडवाइजर सेवानिवृत प्रिंसिपल प्रोफेसर राजकुमार कायस्थ, सेवानिवृत संग अध्यक्ष पूर्व  एचएएस  मोती लाल डमालु, महिला मण्डल प्रधान रोशनी देवी, युवक मण्डल अध्यक्ष कायस्थ उपस्थित रहे। जहाँ पर यह निर्माण लिया गया! वही इस दौरान प्रधान ने बताया कि अभी से और भी प्रभावी बनाया जाएगा उन्होंने बताया कि 1 साल पहले कमेटी का गठन किया गया है जिन्होंने उनके समक्ष तीन चार मामले अवैध रूप से नशा बेचने वालों के सामने लाए थे!   इसी के साथ आगे भी यह अपना कार्य बेहतर तरीके से करेगी! उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दिशा में लगभग 35 स के करीब आबादी मौजूद है

ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखना बेहद जरूरी है जिसको लेकर इस कमेटी का पंचायत ने गठन किया है और इसे प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है! 

वही ं इस दौरान 

वह इस दौरान कमेटी के सदस्य राजकुमार का एक ने बताया कि नशे को दूर करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा युवक मंडल महिला मंडल व अन्य संगठनों को एकजुट होकर क्षेत्र में कार्य करना होगा तभी इस पर लगाम लगाई जा सकती है जिसको लेकर उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सभी एकजुट हो जाएं और नशे के प्रति लगाम लगाएं!  

वही ं इस दौरान

 स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए एसबीएम की बारीकियों से लोगों को अवगत करवाया साथ में अपना गांवों सबसे स्वच्छ बनाने की रूपरेखा त्यार कर उसे कामयाब बनाने के लिए प्रेरित किया। अभियान की शुरुआत ग्राम कराली से शुरू की गई ग्राम जगुनी में समापन किया गया।

 ग्राम पंचायत प्रधान डंसा देश राज हुडन ने पुरे आभियान की अगुवाही की। सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और लोगो को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया यही सच्ची देश भक्ति है यह संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *