शिमला,26 अक्टूबर मीनाक्षी
शिमला के चौपाल उपमंडल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुए ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, देवत पंचायत के कोठमल गांव में यह हादसा बीती देर रात हुआ, जब गांव के निवासी मोहम्मद सिकंदर अपने बेटे जिहान को गोद में लेकर पड़ोसी के घर से लौट रहे थे।
अंधेरा और सुनसान रास्ता होने के कारण तेंदुआ झाड़ियों में छिपा बैठा था। अचानक उसने झपटा मारकर सिकंदर की गोद में बैठे बच्चे को अपने जबड़ों में दबोच लिया और घसीटने लगा। इस भयावह मंजर से गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पिता सिकंदर ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी ताकत से तेंदुए से भिड़ गए। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद उन्होंने बेटे को तेंदुए के जबड़ों से छुड़ा लिया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के शरीर पर नाखूनों और दांतों के गहरे निशान हैं, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से ऊपरी इलाकों में तेंदुओं और अन्य जंगली जानवरों की आमद बढ़ गई है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

