केलांग 6 फरवरी
जनजातिय क्षेत्र लाहौल स्पीति के मुहाल दारचा पटवार सर्किल के छीका गावों के पास सीमा सड़क संगठन के योजक परियोजना 126 आर सी सी द्वारा सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटे 5 फरवरी को मजदूरों के ग्लेशियर में दबने के कारण दो मजदूरों की दुखद मृत्यु व एक कर्मी के लापता होने की खबर की प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई है |
उपायुक्त लाहौल स्पीति खिमटा ने बताया कि ग्लेशियर में दबने के कारण दो मजदूरो के शवों की क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में शिनाख्त के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया |
उपायुक्त ने बताया कि मृतक रामबुद्ध (19 वर्ष) पुत्र मुन्नी राम बुद्धा 17 मील कुल्लू स्थाई निवासी जुमला, पतरासी लोरपा नेपाल व राकेश कुमार 36 पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न 3 समलेउ डलहौज़ी जिला चंबा तथा लापता व्यक्ति पासांग छेरिंग लामा (27 वर्ष) पुत्र लुंडुप लामा गांव चोरा पतरासी, जुमला निवासी नेपाल के रूप में हुई है |
उपायुक्त ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा सूचित कर दिया है सीमा सड़क संगठन के अधिकारी के माध्यम से मृतक राकेश कुमार निवासी चंबा के परिजनों को पोस्टमार्टम के उपरांत 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई और शव को बीआरओ को सौंप दिया गया है | मौसम खराब होने व हिमपात के चलते अभी अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध है, लिहाजा परिजनों को प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है |
उपायुक्त सुमित खिमटा ने यह भी बताया कि लापता मजदूर की तलाशी अभियान को भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस की द्वितीय वाहिनी के इंस्पेक्टर सुरेश यारकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीमा सड़क संगठन के साथ समन्वय स्थापित कर संचालित किया जा रहा है | खराब मौसम व बर्फबारी के कारण रेस्क्यू टीम आगे नहीं बढ़ पा रही है लिहाजा मौसम के ठीक होते ही सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा |