रामपुर बुशहर, 17 मई
रामपुर उपमंडल की ज्यूरी पंचायत में डोकरू से नवारा सड़क को लोक हिमाचल पथ परिवहन व लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से पास किया गया! इस दौरान यहाँ पर प्रशासन की और से नायब तहसीलदार भीम सिंह नेगी व एसडीओ लोक निर्माण विभाग सराहन गौवरधन व क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे!
तहसीलदार भीम सिंह नेगी हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया! इस दौरान क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे और बस में सफर भी किया! इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग व पथ परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया!
वहीं जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की अध्यक्षा राज कांता ने बताया कि डोकरू से नवारा सड़क की आज पासिंग की गई! इस दौरान उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा! राज कांता ने बताया कि इस सड़क के बनने से बागवानों व किसानों को जहाँ लाभ मिलेगा! वहीं अन्य लोगों भी इस सड़क का लाभ उठा सकते हैं! उन्होंने बताया कि अब इस सड़क मार्ग पर जल्द से जल्द बस सेवा शुरू होनी चाहिये! ताकि क्षेत्र के लोग इसका लाभ मिल सके! उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी बस के माध्यम से सफर करते हैं! जिसको लेकर उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र को जल्द से जल्द बस लगाने की मांग की है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर: बस को हरी झंडी दिखाते हुए!