रामपुर बुशहर, 28 मार्च
रामपुर बुशहर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है! ऐसे में पुलिस ने भी मौर्चा संभाला है! लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है और कोर्ट के माध्यम से सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है! इस कड़ी में
नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रामपुर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम झाकड़ी पुलिस थाने से अधिकारी जगदीश अपनी टीम के साथ रतनपुर में गश्त पर थे।
इस दौरान जब वह मझेवली लिंक रोड के पास पहुंचे तो रतनपुर की तरफ पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देख कर डर गया।
जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे इस दौरान युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान राजिंदर सिंह पुत्र पदम दास निवासी मघारा, डाकघर दोफदा जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है! खबर की पृष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है! उन्होंने बताया कि रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त लगा रही है और नशे का व्यापार करने वालों को पकड़ कर कार्यवाही की जा रही है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पुलिस के साथ आरोपी!