डंडों से पीटकर निरमंड में दुकानदार की हत्या
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
बूढ़ी दिवाली निरमंड में दुकान लगाकर कारोबार करने आया था व्यापारी
निरमंड, 29 नवम्बर
जिला कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली में मेला लगाने आए एक कारोबारी की डंडों से पीटकर दुकानदार की हत्या कर दी है। आस पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। शव की पहचान रामेश्वर वर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए ब्यान में सुमित कुमार निवासी कोट छमांदला जिला हमीरपुर जो मौजूद समय में बाहवा में रहता है। सुमित कुमार ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह होटल का करता है। उसने बताया कि वह अपनी माता श्यामलता के साथ अपने ननिहाल बाहवा में पिछले करीब 10 वर्ष से रह रहा हूं। मेरी माता निरमंड में होटल चलाती है। आजकल निरमंड बूढ़ी दिवाली मेले में खेल मैदान तमीऊणी निरमंड में प्रशासन से अपनी माता के नाम एक प्लाट लेकर होटल चला रखा है। सोमवार को समय करीब 8.15 बजे रात अपने ढाबा में लोगों को खाना खिला रहा था उसी दौरान मैदान के पश्चिमी कोने की तरफ लडाई-झगडा करने का शोर सुनाई दिया। इस पर मैं शोर-शराबा सुन कर झूले की तरफ चला गया। जब झूले से ऊपर की तरफ (उतर दिशा ) में दो टैंट छोडकर शोर शराबा स्थल पर पहुंचा तो वहां एक टैंट के पीछे एक व्यक्ति के साथ दो-तीन लोग मारपीट कर रहे थे। मैंने दो व्यक्ति को अच्छी तरह से पहचाना। इनके नाम पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी मंडी के रहने वाले है। पवन कुमार ने अपने हाथ में लकडी का डंडा लेकर सिर पर बार-बार डंडे की चोट पहुंचा रहा था तथा प्रवीण कुमार अपने मुंह से बोल रहा था कि मारो।लात मुक्कों से मारपीट कर रहा था जो उस व्यक्ति का नाम मुझे रामेश्वर वर्मा राजस्थान का रहने वाला मालूम हुआ जिससे यह लोग मारपीट कर रहे थे। जो इनकी मारपीट से उपरोक्त रामेश्वर जमीन पर बेसुध होकर मुंह के बल पड़ गया जिसके सिर में चोट लगने के कारण इनकी मारपीट से खून काफी ज्यादा बह गया। मारपीट कर आरोपितों ने डंडा वहीं फेंक दिया और स्वयं वहां से चले गए। इसके बाद पुलिस को सुचित किया और पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने जांच की तो रामेश्वर वर्मा मृत पाया गया। इसके बाद अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित करार दिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या आरोपित दोनों को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।