रामपुर बुशहर,6 दिसंबर मीनाक्षी
डीएवी एसजेवीएन पब्लिक स्कूल में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं कॉमर्स कार्निवल बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणितीय तर्कशक्ति, सामाजिक जागरूकता और रचनात्मकता विकसित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी कुमारसैन के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा तथा स्कूल की प्रधानाचार्या और एआरओ डॉ. मुक्ता चौहान ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में व्यवहारिक अधिगम को बढ़ावा देती हैं।
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए कार्यशील मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट और डिजिटल प्रेज़ेंटेशन आकर्षण का केंद्र रहे। विज्ञान अनुभाग में एलआई एफआई, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, मानव शरीर रचना और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए गए। बिजली उत्पादन, जल शोधन और पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषय भी प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किए गए।
गणित अनुभाग में छात्रों ने पहेलियाँ, 3डी मॉडल, गणितीय खेल और प्रमेयों के माध्यम से गणित के जीवनोपयोगी स्वरूप को समझाया। वहीं सामाजिक विज्ञान अनुभाग में ऐतिहासिक स्मारक, राजनीतिक व्यवस्थाएँ, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक मुद्दों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
कॉमर्स कार्निवल के दौरान छात्रों ने स्नैक्स, बेकरी आइटम और घरेलू व्यंजनों के आकर्षक स्टॉल लगाए। प्रत्येक स्टॉल को छोटे व्यवसाय के रूप में संचालित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को बजट, विपणन, ग्राहकों से संवाद और लाभ प्रबंधन का अनुभव मिला।
अभिभावकों व शिक्षकों ने छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए लगातार नवाचार और शोध भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
यह प्रदर्शनी अत्यंत सफल रही और विद्यालय की समग्र एवं अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यातिथि व अन्य।

