डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर ने किया रन फॉर डीएवी का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग 

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित 

रामपुर बुशहर,12 अक्टूबर मीनाक्षी 

 डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर में डीएवी प्रबंधन समिति दिल्ली के निर्देशानुसार रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में अभिभावक गण और विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस आयोजन को सफल बनाने में अभिभावक गण ,विद्यार्थी गण, अध्यापक गण और मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अकलुष महाजन  का योगदान सराहनीय रहा ।

इस दौड़ प्रतियोगिता में अभिभावकों को दो वर्गों में बांटा गया महिला वर्ग और पुरुष वर्ग।

महिला वर्ग में स्वर्ण पदक  सुभद्रा  ने ,रजत पदक  स्नेहा  ने और कांस्य  पदक  रुक्मणी ने अपने नाम किया।

पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक रोहित  ने, रजत पदक  बीरबल  ने और कांस्य  पदक  कमल कांत  ने अपने नाम किया ।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थी वर्ग के

छात्र वर्ग में स्वर्ण पदक अभ्युदय शर्मा ,रजत पदक शालीन आजाद और कांस्य पदक किंशुक नरम ने अपने नाम किया ।

छात्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अंशिका भैक ,रजत पदक अद्विती शर्मा और कांस्य पदक हंसिका ने अपने नाम किया ।

  पारितोषिक वितरण के बाद प्रधानाचार्य महोदय ने अपने आशीर्वचन में अभिभावक गण का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की और दिल की गहराई से धन्यवाद किया ।

प्रधानाचार्य ने इस दौड़ के महत्व को बताते हुए यह कहा कि हमें हमेशा अपने आप को चुनौती देनी चाहिए और ये चुनौतियां दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बने , हमेशा अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर व्यायाम करना चाहिए और पौष्टिक आहार का सेवन करना महत्वपूर्ण है।

फोटो कैप्शन 

रामपुर बुशहर :  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *