शिमला,15 जनवरी मीनाक्षी
ततापानी के समीप जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए 133 ईकोलॉजिकल टास्क फोर्स (पर्यावरणी) ने त्वरित कार्रवाई की। आग की सूचना मिलते ही टास्क फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और वन अग्नि नियंत्रण अभियान शुरू किया। इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य आसपास के वन क्षेत्र के साथ-साथ पारवैन में स्थित अपनी वनीकरण (अफॉरेस्टेशन) परियोजनाओं को सुरक्षित रखना रहा।
हालांकि आग से पारवैन के आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक टास्क फोर्स की अपनी पौधारोपण साइटें आग की चपेट में नहीं आई हैं। टास्क फोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि “कल तक हमारी पौधशालाओं और वनीकरण क्षेत्र को हुए संभावित नुकसान का पूरा आकलन कर लिया जाएगा।”
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के समय ग्राउंड टीमों को पीछे हटने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि रात में पड़ने वाली ओस आग की तीव्रता को कुछ हद तक कम करने में मदद करेगी। सुबह होते ही एक टोही दल मौके पर भेजा जाएगा, जो आग की स्थिति का जायजा लेकर आगे की रणनीति तय करेगा।
यह घटना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वनाग्नि की चुनौतियों को उजागर करती है। ऐसे समय में 133 ईको टास्क फोर्स की भूमिका न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि आपदा प्रबंधन में भी बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है। आग पर नियंत्रण और संभावित नुकसान को लेकर आगे की जानकारी आकलन के बाद साझा की जाएगी।

