ननखरी में फार्मासिस्टों की कमी से पशुओं को समय पर नहीं हो पा रहा इलाज, ग्रामीण हो रहे परेशान, स्थाई नियुक्ति की कि मांग

लंबे समय से खाली पड़े है पद भरने की सुध नहीं ले रही सरकारें

रामपुर बुशहर, 25 मई

ननखरी तहसील के  पशु चिकित्सालय में फार्मासिस्ट की भारी कमी चल रही है! यहाँ पर 
 एक मात्र पशु अस्पताल मौजूद है!  इसके अंतर्गत 14 डिस्पेंसरियां आती हैं! 14 में से 6 में  डिस्पेंसरियो ं में  ही फार्मासिस्ट मौजूद है! 8 डिस्पेंसरियो ं में ताले लटके हुए हैं! ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो रहे हैं! यह डिस्पेंसरियां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है, एक फार्मासिस्ट के भरोसे लगभग 25 गाँव है! सारा समय फार्मासिस्ट का भागदौड़ में भी निकल रहा है!  ऐसे में

 समय  पर पशुओं को इलाज न मिलने से उनकी असमय मौत हो रही हैं। पशु पालकों का कहना है कि! उनके पशुओं का समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है! फार्मासिस्ट की ननखरी में  भारी कमी चल रही है! एक पशु फार्मासिस्ट को पशुओं का इलाज करवाने के लिए विभिन्न पंचायतों में जाना पड़ रहा है! 

ऐसे में कई पशुओं का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है! जिससे पशुओं की मौत हो रही है, और पशुपालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!  ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने गुहार लगाई है कि ननखरी में खाली पड़ी डिस्पेंसरियो में फार्मासिस्ट की स्थाई नियुक्ति की जाए! ताकि क्षेत्र के पशुपालकों को परेशानियों का सामना न करना पडे़!  और लोगों को लाभ मिल सके! इसके साथ ग्रामीण पशुओं का अच्छे से पालन पोषण कर सके! यह पद काफी लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं जिन्हें भरने की सुध सरकारें नहीं ले रही है! 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पशु लोगों की आर्थिकी का मुख्य साधन माना जाता है! गाय का दुध व घी बेचकर ग्रामीण अपनी आर्थिकी को मजबूत करते हैं! जिसकों लेकर सरकार व पशुपालन विभाग से लोगों ने गुहार लगाई है कि यहाँ पर स्थाई पशु फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाए! 

बाक्स

वही ं इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी ननखरी डाक्टर अमित राजटा ने बताया कि ननखरी में एक अस्पताल व 14 डिस्पेंसरियां मौजूद है! 6 डीस्पेंसरियों में फार्मासिस्ट मौजूद है! लेकिन 8 डिस्पेंसरियो ं के पद रिक्त चल रहे हैं! इसको लेकर उच्च अधिकारियों को सुचित किया गया है! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : ननखरी में पशु डिस्पेंसरियो ं में फार्मासिस्टों की भारी कमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *