नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “,राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन अभियान – निक्षय मित्र कार्यक्रम” के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन

भावानगर: 24 सितम्बर, मीनाक्षी

भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” तथा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है I इसी कड़ी में आज दिनांक 24.09.2025 को नागरिक अस्पताल भाबानगर में टी.बी. उन्मूलन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निचार उपमंडल के टी बी रोगियों के साथ महिला मंडल भाबानगर ने भी भाग लिया। भावानगर सिविल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव द्वारा टी बी के लक्षण तथा इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इसके साथ ही टी. बी. रोगियों को सितंबर माह की टी बी पोषण किट वितरित की गई तथा महिला मंडल को कूड़ा निष्पादन के लिए डस्टबिन वितरित किए गए।
राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन अभियान के तहत चलाया जा रहा नि-क्षय मित्र कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान है जिसके तहत स्थानीय लोगों तथा संस्थाओं द्वारा टी बी रोगियों को नि-क्षय पोषण किट प्रदान की जाती है जो रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
गौरतलब है कि एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा जिला किन्नौर के निचार ब्लॉक के 40 रोगियों को नि- क्षय मित्र कार्यक्रम के तहत हर माह टी बी पोषण किट्स प्रदान की जा रही है। नवंबर 2022 से सितंबर 2025 तक 10.50 लाख रु के लागत से 1063 टी बी पोषण किट्स प्रदान की जा चुकी हैं जिसकी सहायता से 202 टी. बी रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई0 राजीव कपूर जी ने कहा कि भारत सरकार तथा एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमो का सफलतापूर्वक आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक सी एस आर श्रीमती कौशल्या नेगी ,नाथपा बांध प्रभारी श्री राम नारायण , उप प्रबंधक श्री सुरेंद्र धीमान , प्रधान ग्राम पंचायत सुंगरा श्री राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *