रामपुर बुशहर,25 सितम्बर, मीनाक्षी
भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है I इसी कड़ी में आज दिनांक 25.09.2025 को परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी की अध्यक्षता में झाकड़ी मार्केट के नजदीक एक दिन , एक साथ , एक घंटा ,”। सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में एसजेवीएन के अधिकारी व कर्मचारी, सी आई एस एफ यूनिट झाकड़ी , महिला मंडल झाकड़ी , राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी के बच्चों सहित 250 लोगों ने भाग लिया तथा गैर बायोडिग्रेडेबल कूड़ा निष्पादन के लिए भेजा ।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई0 राजीव कपूर जी ने कहा कि भारत सरकार तथा एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमो का सफलतापूर्वक आयोजन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी ने इस सफाई अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी लोगों की सराहना की ।इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ , परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।