रामपुर बुशहर, 27 सितम्बर मीनाक्षी
भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा आज परियोजना प्रमुख राजीव कपूर की अध्यक्षता में “स्वच्छ सुजल गांव” अभियान के तहत रेहड़ी मार्केट के नजदीक बावड़ी की सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नाथपा झाखड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों सहित 30 लोगों ने बढ़-चढ कर भाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ई0 राजीव कपूर ने कहा कि जल स्त्रोतों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है तथा सभी को जल संसाधनों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के साथ साथ जल स्रोत्रों को साफ रखना भी अनिवार्य है । क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है । इसके साथ ही परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने इस सफाई अभियान में बढ़-चढ कर भाग लेने के लिए सभी लोगों की सराहना की । परियोजना प्रमुख नेवयह भी कहा कि भारत सरकार तथा एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के नैतिक एवं नीतिगत सहयोग से इन कार्यक्रमो का सफलतापूर्वक आयोजन किए जा रहे हैं ।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सफाई अभियान में भाग लेते हुए।