रामपुर बुशहर, 10 जुलाई
निरमंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केदस सड़क मार्ग पर ओडीधार के पास एक दर्द नाक हादसा पेश आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सुबह के समय यहां पर Hp 35-4332 नंबर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है! जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो चुकी है जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगी वे मौके के लिए रवाना हो गए! इसी के साथ पुलिस को भी सूचित किया गया वही निरमंड पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और यहां पर जाकर पाया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है! जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, इसमें मरने वालों की पहचान हरदयाल गांव केदस 65 साल, रंजना पत्नी गणेश नेगी गांव नोगली तहसील रामपुर 47 साल, वर्षा पत्नी कुलदीप गांव केदस, नारायण शर्मा गांव नावा निरमण्ड 70 साल की मौत हुई है!
घायल में कुलदीप पुत्र हरदयाल गांव केदस है जिसे उपचार के लिए निरमंड अस्पताल भेज दिया गया है!
पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है!