मोनिका, आर्या, रोशनी, रोहन और अंजली के मॉडल सबसे बेहतर, मॉडल मेकिंग प्रतिस्पर्धा में स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर
रामपुर बुशहर, 21 जनवरी
रामपुर में आरपीएस स्कूल नोगली में छठी से लेकर दसवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गणित और विज्ञान विषय में कक्षा स्तरीय मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक नोगली शाखा प्रबंधक राज ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. बीआर सक्सेना और शिक्षकों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने शानदार मॉडल बनाकर प्रतिभा के खूब जौहर दिखाए। मुख्यातिथि एवं निर्णायक मंडल को इस प्रतियोगिता का परिणाम निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ये रहे विजेता
इसमें विज्ञान विषय में छठी कक्षा में मोनिका ने पहला, नैंसी ने दूसरा, सातवीं कक्षा में आर्या प्रथम, अनिरूद्ध द्वितीय, आठवीं कक्षा में रोशनी पहले और आंचल दूसरे, नौवीं कक्षा में रोहन जोशी ने पहला, दिव्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं दसवीं कक्षा में अंजली ने पहला और कृतिन शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गणित विषय में छठी कक्षा में अभ्या ठाकुर पहले, हार्दिक दूसरे, सातवीं कक्षा में आर्या प्रथम और एंजल द्वितीय, आठवीं कक्षा में हरिओम पहले और आस्था दूसरे, नौवीं कक्षा में रिशिमा मेहता पहले और सृष्टि दूसरे और दसवीं कक्षा में सारांश सूद पहले और विशाल मेहता दूसरे स्थान पर रहे। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की और जीवन में कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्कूल प्रशासिका शकुंतला ठाकुर, पंकज खाची, मोनिका नेगी, सनम चौहान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रतियोगिता के दौरान छात्र!