जिला परिषद शिमला की अध्यक्षा चंद्रप्रभा मुख्यातिथि के तौर पर रही मौजूद
रामपुर बुशहर, 19 जनवरी
न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा हिमाचल द्वारा 12वीं क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है! इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य तिथि चन्द्र प्रभा नेगी चैयरमेन जिला परिषद शिमला, विशेष अतिथि त्रिलोक शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा, विशेष अतिथि कैलाश कायथयान, उप प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा प्यारे लाल किड्डा, प्रभारी कोंग्रेस जोन 9/20 आगर दास कायथयान , शान्ति चौहान, जय सिंह चौहान, हरि चन्द डान्टा, बीर सिंह रीचू, वर्ड पंच ग्राम पंचायत दोफदा, महिला मंडल दोफदा सदस्य, महिला मंडल उच्ची तथा गणमान्य भी उपस्थित थे l जिसमें महिला मंडल दोफदा की महिलाओं ने भी मुख्यतिथि का स्वागत किया l इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख दुसरा पुरस्कार पचास हजार रखा गया है l इस प्रतियोगिता में 71 टीमों ने रेजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है l चैयरमेन जी ने अपनी निधि से स्टेज बनने के लिए 1 लाख की घोषणा की है और 15 हजार क्लब को सहयोग राशि दी है l
न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा नोडल क्लब खण्ड रामपुर बुशैहर जिला युवा सेवा एवं खेल शिमला से दो सालों से कार्य कर रहा है l विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग एवं युवा सेवा एवं खेल विभाग मंत्री बनने पर क्लब ने बधाई एवं शुभकामनाएं देता है l इस बार क्लब ने इस प्रतियोगिता में थीम “आओ भी, खेलें भी, खिलें भी ” रखीं है l इस प्रतियोगिता को नाम ” महाकुम्भ ” रखा है l जिसमें प्रधान जी ने युवाओं को संदेश दिया की नशा से दूर रहे l क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र कायथयान, उप अध्यक्ष हितेश डन्टा, सचिव सुरेन्द्र सिंह , मोगा थापटू, अतुल डन्टा, भीमा थापटू , विजय थाडू, हरिओम डान्टा, अनिल बेष्टू , सहिल, मनोज बेष्टू, पुलकित, क्लब के सदस्य उपस्थित थे l
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : युवाओं के साथ मुख्यातिथि!