शिमला ,7 दिसंबर मीनाक्षी
राजधानी शिमला के न्यू शिमला सेक्टर-1 में पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है। स्थानीय लोग पिछले तीन से चार दिनों से नियमित पानी न मिलने से बेहद परेशान हैं। कई क्षेत्रों में सप्लाई पूरी तरह ठप होने के कारण लोग पानी खरीदने और टैंकरों पर निर्भर होने को मजबूर हैं।
लोगों का कहना है कि जल शक्ति विभाग और संबंधित अधिकारी फोन नहीं उठा रहे। शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नज़र नहीं आ रही। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार और जल शक्ति विभाग समस्या के समाधान में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक महीने से लगातार बनी हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थिति और गंभीर हो गई है। राजधानी में पानी की कमी ने लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है। घरों में खाना बनाना, कपड़े धोना और अन्य जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। जब पानी कुछ समय के लिए छोड़ा जाता है लेकिन वह भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा है।
निवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि पानी की नियमित सप्लाई बहाल हो सके और लोगों को राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या जल्द हल नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।

