पंचायत Racholi में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

रामपुर बुशहर, 24 जनवरी

पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत Racholi के अधीन गांव odda में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि उप मंडल पशु चिकित्सा अधिकारी, उप मंडली पशु चिकित्सालय Jeori डॉक्टर राकेश ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 18 जुलाई 2014 को किया गया I इस मिशन के अंतर्गत गायों के संरक्षण , स्वदेशी नस्ल के गायों के विकास को वैज्ञानिक विधि से प्रोत्साहित करना ताकि पशुओं की संख्या में वृद्धि व दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जा सके l इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों की आय में वृद्धि करना हैI इसके अलावा बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर के प्रभारी डॉ सुरेश कपूर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई I डॉक्टर अनिल शर्मा ने वैज्ञानिक पद्धति द्वारा पशुओं के रखरखाव खानपान के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी Iइस मौके पर ग्राम पंचायत रचोली के उपप्रधान श्री हेमराज नेगी ने भी लोगों को इस तरह के शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया व पशुपालन विभाग से आग्रह किया कि इस तरह के शिविर समय-समय पर उनकी पंचायत में पंचायत में लगाए जाएं I इस शिविर में ओडा गांव के वार्ड मेंबर लालचंद, महिला मंडल की प्रधान बबली देवी व पशुपालन विभाग के संजीव कुमार, सुलोचना डोगरा, गुलाब सिंह , पशुपालक रोशनलाल दिलीप सिंह, हीरामणि इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *