रामपुर बुशहर,29 जुन
शनिवार रात्रि करीब 11:42 बजे पुलिस थाना रामपुर को एक गंभीर सूचना प्राप्त हुई कि दामनी क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। सूचना मिलते ही थाना रामपुर की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों की सहायता से शव को पानी की टंकी से बाहर निकाला गया। शव की पहचान हीरा लाल पुत्र जिया लाल, निवासी गांव पनोली, पोस्ट ऑफिस डंसा, तहसील रामपुर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक आईपीएच विभाग में एपी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस (भारतीय न्याय संहिता) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शव को महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस कॉम्प्लेक्स खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। चिकित्सकों द्वारा शव परीक्षण के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल इस घटना में कोई संदिग्ध तत्व सामने नहीं आया है। न ही घटनास्थल से किसी प्रकार की हिंसा या साजिश के प्रमाण मिले हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से शोक और स्तब्धता का माहौल है। हीरा लाल को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। परिजनों तथा साथियों के अनुसार, उसकी किसी से कोई निजी रंजिश भी नहीं थी।
वहीं डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, ताकि मृत्यु के कारणों की सटीक जानकारी सामने आ सके।