रामपुर बुशहर,29 मार्च योगराज भारद्वाज
पीएससीबी के तत्त्वावधान में एसजेवीएन की रामपुर परियोजना द्वारा आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूर्नामेन्ट का आग़ाज़ हो गया। आरएचपीएस खेल मैदान दत्तनगर में 31 मार्च तक चलने वाले इस कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएचईपी परियोजना प्रमुख राजीव अग्रवाल एवं एलएचईपी परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने शिरकत की। मुक्यतिथि ने एसजेवीएन ध्वज का ध्वजारोहण किया और सभी टीमों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष शैलेश दत्त ने मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल का पारंपरिक शोल-टोपी से स्वागत किया गया व मोमेन्टो भेंट कर उनका अभिवादन किया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीवेक सुरीन ने एलएचईपी परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी का शोल-टोपी से स्वागत किया व मोमेन्टो भेंट कर अभिवादन किया गया। वहीं अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि टूर्नामेन्ट के आयोजन का लक्ष्य शारीरिक एवं मानसीक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि कर्मचारियों को बढ़-चढ़ कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सफलता की पूंजी है। इस टूर्नामेन्ट में विद्युत क्षेत्र उपकम की 08 टीमें एमओपी, सीईए, आरईसी, बीबीएमबी, एनएचपीसी, पीजीसीआईएल, टीएचडीसी, तथा मेजवान टीम एसजेवीएन भाग ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 07 लीग मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच एसजेवीएन व सीईए के मध्य हुआ एवं एसजेवीएन ने 67-9 से भारी जीत हासिल की। दूसरा मैच पीजीसीआईएल व आरईसी के मध्य हुआ जिसमें पीजीसीआईएल ne जीत दर्ज की। इसके अलावा तीसरा मैच बीबीएमबी व टीएचडीसी के मध्य हुआ जिसमें बीबीएमबी जीती। चौथा मैच एमओपी व एनएचपीसी के मध्य हुआ जिसमें एनएचपीसी ने जीत हासिल कर एबल दौर me प्रवेश किया। वहीं प्रतियोगिता के दोपहर के बाद पांचवा मैच बीबीएमबी व सीईए के मध्य हुआ जिसमें बीबीएमबी ने मैच जीता। छठा मैच पीजीसीआईएल व एनएचपीसी के मध्य हुआ जिसमें पीजीसीआईएल विजेता बनी। टूर्नामेंट के पहले दिन का अन्तिम मैच एसजेवीएन व टीएचडीसी के मध्य हुआ जिसमें एसजेवीएन ने जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के दौरान उपस्थित दर्शकगणों ने सभी मैचों का खूब लुत्फ उठाया तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।