रामपुर बुशहर ,31 अगस्त मीनाक्षी
रामपुर पुलिस द्वारा नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के तहत सफलता की एक और उपलब्धि जुड़ गई है । दिनांक 29-08-25 को पुलिस थाना कुमारसैन की टीम कंड्याली में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तो चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर HP 24E-2729 से चालक राजु चौहान पुत्र श्री सत्यप्रकाश निवासी गाँव मधुवन डाकघर भुट्टी तहसील कुमारसैन ज़िला शिमला उम्र 36 साल के कब्जा से 04.50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । इस संबंध में पुलिस थाना कुमारसैन में ND&PS act की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके आगामी तफ़तीश शुरू कर दी गई है । DySP नरेश शर्मा SDPO रामपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बतलाया कि नशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा । पुलिस उप मण्डल रामपुर में पिछले डेढ़ वर्ष में ND&PS act के तहत 67 मुक़दमे पजीकृत किए गए हैं जिसमे 194 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है अगर हेरोइन / चिट्टे की बात की जाये तो 800 gm से अधिक हेरोइन / चिट्टा को बरामद किया गया है । शिमला पुलिस के द्वारा Mission भरोसा व Mission clean नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे है ।