प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए संवेदनशील : मंत्री जगत नेगी

राज्य सरकार प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई निर्णायक फैसले भी लिए गए है। व्यवस्था परिवर्तन की राह पर सरकार लोगों के हितों के लिए सभी पहलुओं पर गहनता से विचार कर रही है।
यह बात राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को यहां विभिन्न चरणों में राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए संवेदनशील है तथा इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने व समयबद्ध निर्णय लेने के लिए वह ऑस्ट्रलिया के दौरे पर गए थे। इससे प्रदर्शित होता है कि सरकार प्रदेश में अत्याधुनिक तकनीक तथा अद्यतन सूचना के आधार पर विकास करने के लिए कृतसंकल्प है।
नेगी ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और सभी कार्यों समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिससे लोगों को लाभान्वित कर प्रदेश की उन्नति सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *