बंजार में खाई में गीरे मजदूर दो की मौत एक घायल

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में तार स्पेन में काम कर रहे 3 मजदूर खाई में गिर गए. खाई में गिरने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तो वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की.(Three laborers fell into a ditch in Banjar)(Two laborers died in kullu).

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशीयार में शाम के समय मजदूर टीलापुल में स्पेन तार में काम कर रहे थे. ये मजदूर तार स्पेन के जरिए लकड़ियां ढो रहे थे. इसी दौरान 3 युवक गहरी खाई में गिरे. जिसमें 2 व्यक्ति छापे राम, पुत्र मंसाराम, गांव थानेगाड, डाकघर बठाहड, तहसील बंजार, जिला कुल्लू (37 वर्ष) व जीतराम, पुत्र कमली राम, गांव थानेगाड, डाकघर बठाहड, तहसील बंजार, जिला कुल्लू (49 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना में लोत राम, गांव थानेगाड, डाकघर बठाहड, तहसील बंजार (42 वर्ष) घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है.वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बंजार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लिया. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. बंजार पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में पाया गया है कि तीनों युवक तार स्पेन के जरिए लकड़ी का खंबा ला रहे थे. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया और 3 युवक सीधे खंबे के साथ खाई में जा गिरे. जिसमें से 1 युवक बीच में अटक गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. एसएसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *