आनी, 5 अगस्त चमन शर्मा
आनी नगर पंचायत आनी के वार्ड नंबर 7 रोपड़ी के रोपा नजदीक अमरटेक्स अग्निशमन केंद्र भवन खतरे की जद में आ रहे है। स्थानीय निवासी ब्रकिम चंद ने कहा भारी बारिश बरसात से सड़क पर मलवा पथर गिर रहे है। मकान को खतरा बन गया है। ब्रिकम चंद ने कहा की उनके सामने जो मकान बने है उन सभी का मलवा गलत तरीके से मलवा डप किया गया है। जिस कारण भूस्खलन हो रहा है। ब्रिकम चन्द ने प्रशाशन से मांग की है की अग्निशमन केंद्र भवन व रिहायशी मकान पर भारी मलवा गिर सकता है ।जिसे जान, माल का नुकसान होने का अंदेशा बन गया है। जबकी इन मकानों का मलवा पत्थर गिरने से मकान में रहना खतरनाक हो गया है। अगर भारी बरसात जारी रहती है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब तो ब्रकिम चन्द के परिवार को जान का खतरा बन गया है। अगर भूस्खलन नहीं रुका तो मकान खाली करने है नोवत आ गई हे। स्थानीय निवासी ब्रकिम चन्द महेंद्र कुमार,रामानंद ने इस बारे एस डी एम आनी को लिखित शिकायत व सूचना भी दी है। ब्रिकम चंद के परिवार और साथ में अग्निशमन कार्यलय भवन को भी खतरा बना हुआ है। इस बारे आनी प्रशाशन जल्द कार्यवाही करे।