सतलुज नदी में एनडीआरएफ की टीम से चलाया रेस्क्यू आपरेशन
रामपुर बुशहर में बरसात के समय बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सतर्क रहना जरूरी, पहले भी सामना कर चुके हैं रामपुर व आसपास के लोग : एसडीएम
रामपुर बुशहर, 8 जून
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए माक ड्रिल का आयोजन किया गया! इस दौरान एसडीएम निशांत तौमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनडीआरएफ, अग्निशमन, गृह रक्षक, पुलिस के जवान मौजूद रहें! माक ड्रिल का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में किया गया! इससे पहले सतलुज नदी के किनारे सभी पहुंचे जहां पर बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया गया! जिसमें एनडीआरएफ की टीम सतलुज नदी में उतरी और राहत बचाओं शुरू किया! उसके बाद नोगली स्कूल में सभी टीमें पहुंची जहाँ पर राहत बचाओं को लेकर लोगों को जानकारी दी गई, और विभिन्न टीमों ने राहत बचाओं आपरेशन किया जो सफलता पूर्वक रहा!
वहीं जानकारी देते हुए एसडीएम निशांत तौमर ने बताया कि सभी के सहयोग से बाढ़ से संबंधित माक ड्रिल सफल रही! उन्होंने बताया कि रामपुर बुशहर सतलुज नदी के किनारे बसा है! ऐसे में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए यहाँ पर सतर्क रहना बेहद जरुरी है! इसी को लेकर रामपुर बुशहर में माक ड्रिल का आयोजन किया गया! उन्होंने बताया कि पहले भी बाढ़ का सामना रामपुर व आसपास के लोगों ने किया है! बाढ़ जान-माल की क्षति के साथ-साथ प्रकृति को भी हानि पहुँचती है।जिसकों लेकर सतर्क रहना हमें बेहद जरुरी है! इसी को लेकर यह माक ड्रिल आयोजित की गई!
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में बाढ़ की उत्पत्ति और इसके क्षेत्रीय फैलाव में मानव गतिविधियाँ महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। मानवीय क्रियाकलापों, अंधाधुंध वन कटाव, अवैज्ञानिक कृषि पद्धतियाँ, प्राकृतिक अपवाह तंत्रों का अवरुद्ध होना तथा नदी तल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानव बसाव की वजह से बाढ़ की तीव्रता, परिमाण और विध्वंसता बढ़ जाती है।
एसडीएम निशांत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए ताकि लोग ग्रामीण स्तर तक जाकर लोगों को जागरूक कर सके और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सतर्क रह सके!
वहीं इस दौरान एसडीएम ने ग्रामं पंचायत लोगों व अन्य का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस माक ड्रिल में भाग लिया!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : माक ड्रिल करते हुए!
रामपुर बुशहर : सतलुज नदी में राहत बचाओं आपरेशन!