रामपुर बुशहर, 20 दिसंबर
भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के नए खुले दफ्तरों को डिनोटिफाई किये जाने के निर्णय का कड़ा विरोध जताया है,गौर रहें पूर्व की भाजपा सरकार ने उपमंडल रामपुर के तहत निरथ में विद्युत उपमंडल खोला था!
कौल नेगी ने कहा नये नवेले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम की शुरुआत की है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है!
उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सुक्खू सरकार अपने इस जन विरोधी निर्णय को वापिस ले अन्यथा निकट भविष्य में जनता के सहयोग से सरकार को कड़ा विरोध झेलना होगा!
उन्होंने कहा जयराम ठाकुर सरकार द्वारा पूर्व में रामपुर के निरथ में लोगों की सुविधा के लिए विद्युत् उप मंडल खोला गया था,जिससे लगभग 8से 10पंचायतों के लोग लाभान्वित हों रहें है!
उन्होंने कहा सुखू सरकार ने इस निर्णय से उक्त लाभन्वित पंचायतों के लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है,उन्होंने कहा यदि वर्तमान कांग्रेस सरकार इसी प्रतिशोध की भावना से काम करती रहीं तो उन्हें भविष्य में जनता का विरोध झेलना पड़ेगा!