बुशहर बॉक्सिंग क्लब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता  फरवरी माह में करवाएगा रामपुर 

प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य युवाओं को नशे से दुर रखना

रामपुर बुशहर, 14 जनवरी

 हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण दूर-दराज  इलाको तक फ़ैल रहे नशे

को रोकने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्थाएं क्षेत्र में

गंभीर  हुई है। इसी मुहीम के तहत बुशहर बॉक्सिंग क्लब राष्ट्रीय स्तर की

प्रतियोगिता  फरवरी माह में रामपुर में   कराने जा रहा है. जिसमें देश के

नाम ही बॉक्सर हिस्सा लेंगे। इसी तरह दत्तात्रेय वॉलीबॉल एसोसिएशन  के

सौजन्य से 22 व् 23 जनवरी  को दत्तनगर में नेशनल सीनियर वालीबाल

चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल टीम का चयन होने जा रहा है।   जो प्रतिभावान

खिलाड़ी यहां यहां पर चयनित होंगे वे  गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय

स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन व

दत्तात्रे  स्पोर्ट्स  एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि  इस तरह की

खेल गतिविधियों के आयोजन का  मकसद युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना

है। इससे ना केवल युवा शारीरिक तौर से स्वस्थ रहेंगे ,बल्कि नाम औरत के

साथ साथ नौकरी में भी आरक्षण पा सकते है।  ऐसे में युवाओ में भी खेल

गतिविधियां ज्यादा होने के कारण पर्तिस्पर्धा की  भावना उत्पन्न होगी। इस

से युवाओ में  युवा नशे  के प्रति नकारात्मकता आएगी।

वहीं

तिलक राज शर्मा  अध्यक्ष रामपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने बताया कि आज

की स्थिति में युवा नशे की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है. वे चाहते हैं कि

कि खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करें ,ताकि वे  खेल को अपने

जीवन का अंग  अपनी ऊर्जा उस में लगा सके।  उन्होंने कहा कि रामपुर में

बक्सिंग खिलाड़ी अच्छा परिणाम दे रहे है। इसीलिए फरवरी महीने में एक बड़ी

प्रतियोगिता बॉक्सिंग की कराने जा रहे हैं। जिसमें देश की  10 बढ़िया

बॉक्सिंग टीमें  हिस्सा लेगी।

 वहीं

विनोद नेगी राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी ने बताया  सीनियर

राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो गुवाहाटी में होने जा रही है, उसके लिए

हिमाचल टीम  के खिलाड़ियों का चयन होना है। जो 22 व 23 जनवरी को  रामपुर

के दत्तनगर में  आयोजित किया जाएगा।  टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल

के लिए पहुँचने वाले  खिलाड़ियों  के रहने खाने व् कोचिंग की  व्यवस्था

दत्तात्रे स्पोर्ट्स कलब दत्तनगर करेगा।बाइट — खिलाड़ी दीपक कुमार  ने बताया रामपुर में खेलों को बढ़ावा देने

का मकसद  युवाओ में खेलो के प्रति रूचि तैयार करना है , जिस तरह से

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है उसे ऐसे प्रयासों से  कम किया जा

 सकता  है।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन व

दत्तात्रे  स्पोर्ट्स  एसोसिएशन के पदाधिकारी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *