रामपुर बुशहर,27 जनवरी मीनाक्षी
बुशहर शिक्षक संघ, रामपुर बुशहर की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 26 जनवरी को विश्राम गृह, रामपुर बुशहर में संघ के अध्यक्ष डॉ. एस. एस. टैगोर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक सौहार्दपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।
बैठक में संघ के संविधान एवं उप-नियमों के अनुरूप संगठन की कार्यकारिणी, संगठन सहयोग समिति, विशेष सलाहकार परिषद सहित विभिन्न समितियों का विस्तार किया गया। सभी पदों पर नियुक्तियाँ सर्वसम्मति एवं ध्वनिमत से की गईं।
इस अवसर पर विशेष सलाहकार परिषद का गठन किया गया, जिसमें राजेश कुमार परमार को मुख्य संरक्षक, अरविंद नेगी, माया सानी, पुष्पानंद गुप्ता एवं प्रीतम ठाकुर को संरक्षक तथा जयन्ती धीमान को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। वहीं विधिक सलाहकार परिषद में डॉ. टीकम देव वर्मा को मुख्य विधिक सलाहकार सहित अन्य सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
संगठन सहयोग समिति में डॉ. जितेन्द्र सानी को चेयरपर्सन तथा श्री समर कायस्थ को उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि विभिन्न शिक्षकों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
कार्यकारिणी मंडल का भी विस्तार किया गया, जिसमें नरेंद्र कुमार श्याम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेम राज कायस्थ को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार मेहता को महासचिव तथा खेम चंद चौहान को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, वित्त सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव, सोशल मीडिया प्रभारी एवं सहायक सचिवों की नियुक्तियाँ भी की गईं।
बैठक में लेखा परीक्षा समिति एवं अनुशासन समिति का गठन कर उनके पदाधिकारियों की घोषणा की गई। साथ ही संगठन प्रवक्ताओं एवं क्रियाशील सदस्यों की सूची भी सर्वसम्मति से अनुमोदित की गई।
इसके अलावा, संगठन को और अधिक सुदृढ़ एवं मार्गदर्शित बनाने के उद्देश्य से कुछ अनुभवी, सेवानिवृत्त एवं प्रबुद्ध अध्यापकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मानपूर्वक सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के समापन पर यह विश्वास व्यक्त किया गया कि नवगठित कार्यकारिणी एवं अनुभवी सलाहकारों के मार्गदर्शन में बुशहर शिक्षक संघ शिक्षकों के हितों की रक्षा, शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन एवं संगठन की मजबूती के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही संगठन की सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा।

